मैं कोण्डागाँव,छतीसगढ़ से हूँ ׀ मैंने बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में तथा एमटेक कण्ट्रोल और ऑटोमेशन में पूरा किया है ׀
प्रसार भारती में सिलेक्शन के बाद इस संस्था से जुड़ने की मुझे काफी खुशी हुई पर साथ ही आकाशवाणी नांदेड़ ,महाराष्ट्र में पोस्टिंग देखकर मन में थोड़ी सी हताशा तो जरूर हुई क्यूंकि नई जगह पर भाषा की दिक्कत हो सकती है ׀ लेकिन इस बात से उत्सुकता भी था की जिसे मैं बचपन से सुनता आ रहा हूँ अब उस संस्था में काम करने को मिलेगा ,वहाँ की कार्यप्रणाली कैसी होगी ,नित्य कैसी- कैसी चुनौतियां होंगी ׀
२४ जून २०१५ को आकाशवाणी नांदेड़ में ज्वाइन करने से अब तक का काम काफी एक्साइटिंग रहा हैं ׀ नित्य मशीनों से डील करना, अपनी इंजीनियरिंग के नॉलेज को एक्सप्लोर करना, अच्छी गुणवतापूर्ण प्रसारण के लिए दायित्वो को पूरा करना तथा कार्यो को समयबद्ध तरीके से करने का बहुत ही अच्छा अनुभव रहा ׀ इसके लिए हर कदम पर सीनियरों सहयोग मिला है और आगे भी उनकी सानिध्य में अच्छा करते रहेंगे ׀
प्रवेश कुमार मंडावी ,अभियांत्रिकी सहायक