???????? ???????? ?????? ?? ???????? ??????? ??? ???? ?? ??? ?? ??????


आकाशवाणी नजीबाबाद (बिजनौर) नववर्ष का अभिवादन संगीतमयी वातावरण में किया गया। ख्याल  के तरानों और शानदार कलामों के बीच श्रोताओं ने वर्ष 2019 को 2018 से भी ज्यादा शानदार बनाने का सपना संजोया।

आकाशवाणी केंद्र पर उप महानिदेशक अभियांत्रिकी राजेश कुमार, सहायक निदेशक दिनेशचंद की उपस्थिति एवं कार्यक्रम प्रमुख मंदीप कौर के निर्देशन में संगीतमयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गजल गायक जमील अहमद, साथियों मेराज, सगीर, उमेश कुमार ने शानदार अंदाज में ग़ज़ल  गायिकी से भावविभोर किया। ग़ज़लों  के माध्यम से बीत रहे साल और आने वाले वक्त से जुड़े तराने छेड़े गए। वहीं कव्वाल शाने आलम ने कलामों से खूब दाद बटोरी। उन्होंने नए साल पर नए जोश के साथ नई उड़ान भरने का आह्वान किया। एडीजीई राजेश कुमार ने लोक कल्याण की सोच के साथ पूरे वर्ष काम करने का आह्वान किया। कार्यक्रम प्रमुख मंदीप कौर ने भारतीय संस्कृति के उन्नयन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार और ¨हदी को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने के लिए आकाशवाणी परिवार से टीम भावना के साथ जुटने की सलाह दी। कार्यक्रम में आकाशवाणी केंद्र की ओर से सनव्वर अली, सुलेंद्र कुमार नोटियाल, श्रोताओं की ओर से अवनीश अग्रवाल, अमन त्यागी, महेंद्र अश्क, अनुराधा माथुर, प्रदीप डेजी आदि उपस्थित रहे।

स्रोत और श्रेय :- http://bit.ly/2F2z53r
द्वारा अग्रेषित :- श्री. श्री. झावेंद्र कुमार ध्रुव,jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: