आकाशवाणी लखनऊ के पुरोधा, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी,श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी के परिजनों और शुभेच्छुओं ने आज अपने सैन्य बेटे शहीद लेफ्टिनेंट यश आदित्य को उनके जन्मदिन की 34वीं वर्षगांठ पर याद किया ।भारत मां के इस वीर सपूत ने गोरखपुर में 2जनवरी 1985को जन्म लिया था।एयरफोर्स स्कूल गोरखपुर से 2000 में हाई स्कूल टाप करके उन्होंने सिटी मांटेसरी स्कूल, महानगर,, लखनऊ से 2002 में इंटर में एक बार फिर टाप किया।पहले प्रयास में एन.डी.ए.कोर्स नं.108 की परीक्षा उत्तीर्ण करके जून,वर्ष 2006में भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया।वे लेफ्टिनेंट के रुप में 7मैकेनाइज्ड इंफैन्ट्री से अटैच होकर लेह में नियुक्त रहे और बटालियन की बबीना झांसी में वापसी के दौरान लुधियाना में आन ड्यूटी मिलिट्री स्पेशल ट्रेन की एक दुर्घटना में वर्ष 2007 में शहीद हो गये थे ।मात्र 22वर्ष में उनके निधन से परिजनों को गहरा आघात लगा ।
प्रसार भारती परिवार लेफ्टिनेंट यश आदित्य को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दे रहा है।उनकी शहादत को सलाम।
द्वारा योगदान :-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ,darshgrandpa@gmail.com