'जनपद को स्वच्छ और नदियों को निर्मल बनाने का अभियान जारी रहेगा'
नजीबाबाद। शासकीय और स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से जनपद बिजनौर को स्वच्छ रखने, नदियों की स्वच्छता और निर्मलता बनाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। आकाशवाणी और जिला प्रशासन के स्वच्छता अभियान पर आधारित 'लक्ष्य हमारा' रेडियो शृंखला कार्यक्रम के नजीबाबाद से समापन पर डीएम ने यह बात कही।
स्वच्छता अभियान जागरूकता कार्य 'लक्ष्य हमारा' का समापन डीएम, डीपीआरओ और एसडीएम की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर डीएम ने जनपद बिजनौर और जनपद से निकलने वाली नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाने के मिशन की जानकारी दी। डीएम ने ग्राम पंचायत स्तर पर तरल एवं ठोस कूड़ा निस्तारण संयंत्रों की स्थापना के लिए जल्द धनराशि उपलब्ध कराने की जानकारी दी। डीपीआरओ मनीष कुमार और एसडीएम डॉ.पंकज कुमार वर्मा ने स्वच्छता मिशन में जन सहभागिता और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग को अविस्मरणीय बताया। कार्यक्रम में सनव्वर अली खां, दिव्यांक रतन और मयूर टांक ने स्वच्छता व जागरूकता गीत प्रस्तुत किए। लाइव प्रसारण में बीडीओ एके मौर्य, ग्राम प्रधान मीनाक्षी त्यागी, रेखा सैनी, ग्राम पंचायत सेक्रेट्री गौसिया अंसारी, डॉ.राखी अग्रवाल, मनोज त्यागी, अनुराधा माथुर, रश्मि अग्रवाल, प्रदीप डेजी, अमन कुमार ने स्वच्छता मिशन पर चर्चा में भाग लिया। केंद्र की कार्यक्रम प्रमुख मंदीप कौर चड्ढ़ा और डीडीजीई राजेश कुमार ने लक्ष्य हमारा की सफलता के लिए जिला प्रशासन और ग्राम पंचायतों का आभार व्यक्त किया।
स्त्रोत :- http://bit.ly/2AAQrkb uttar-pradesh/bijnor/ 91546627264-bijnor-news
द्वारा अग्रेषित :- श्री. झावेन्द्र कुमार ध्रुवjhavendra.dhruw@gmail.com