प्रधानमंत्री जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।



दूरदर्शन के डीडी न्यूज चैनल की साप्ताहिक संस्कृत समाचार पत्रिका "वार्तावली" के चार साल पूरे होने पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा और शुभकामनाएं प्रेषित की हैंं। 
डीडी न्यूज चैनल के महानिदेशक श्री मयंक अग्रवाल समेत उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। 
देववाणी के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयास किया जाना जरूरी है। वैसे आकाशवाणी के संस्कृत समाचार बुलेटिन से भी सभी परिचित होंगे;... इयम् आकाशवाणी...सम्प्रति वार्ता: श्रूयन्ताम् ......प्रवाचका: ....... 
आकाशवाणी भी संस्कृत भाषा,साहित्य के उन्नयन के लिए सदा से ही विशिष्ट योगदान कर रही है। आज से लगभग 45 साल पहले आकाशवाणी में संस्कृत समाचारों की शुरुआत हुई थी जो अनवरत जारी है।

स्त्रोत:- श्री सुभाष थलेड़ी की फेसबुक पेज

द्वारा योगदान :-श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ,darshgrandpa@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :