आकाशवाणी , चित्तौडगड - कार्यालय में दिनांक 21 जून कोअन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यालय परिसरमें सभी स्टाफ सदस्यों और आकस्मिक उद्घोषकोने , कम्पीयर्स ने योग, प्राणायाम, और योगासनों को प्रातः 06.00 बजे से 07.00 बजे के मध्य में आयोजित किया गया। योग प्रशिक्षक श्री रजूनवाल ने सभी स्टाफ सदस्यों को योगासन और प्राणायाम विधिपूर्वक करवाये।उन्होने योग और प्राणायाम के महत्व को भी रेखांकित किया।इस पावन अवसर पर सभी ने उत्साहपूर्वक योगासन और प्राणायाम किये। मुख्य रूप से वृक्षासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, ताडासन, -प्राणायाम और ध्यान सहित कईं प्रकार की योगिक और प्राणायामविधिपूर्वक किये गये। इस अवसर पर केन्द्राध्यक्ष श्री जे.एस.कटारा ने योग दिवस पर सभी को योग, प्राणायाम करने के लिए पे्ररित किया। केन्द्र के कार्यक्रम प्रमुख श्री तेजराम मीना ने योग, आसन, प्राणायाम, ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभी ने निरंतर योगाभ्यास करने की शपथ ग्रहण की।
Forwarded By:J S KataraDeputy Director Engg.All India Radio Chittorgarh