?? ????? ??? ???? ??? ???????? ?????????

-आकाशवाणी का किया गया डिजिटलाइजेशन

-चालू किए गये 200 किलोवाट डीआरएम वाले अत्याधुनिक ट्रांसमीटर

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सेवक रोड के तीन माइल स्थित आकाशवाणी सिलीगुड़ी को नए अंदाज में शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के कंसेप्ट को आगे बढ़ाते हुए आकाशवाणी सिलीगुड़ी में भी दो सौ किलोवाट डिजिटल रेडियो मोंटियल नामक नये अत्याधुनिक ट्रांसमीटर लगाया गया है, जिसे औपचारिक से चालू किया गया। इस सेवा का शुभारंभ आकाशवाणी व दूरदर्शन, इस्टर्न जोन अगरतल्ला के अतिरिक्ति डायरेक्टर जनरल (इंजीनियरिंग) अब्दुर रहमान शेख ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक नई तकनीकि है, जो इस्टर्न जोन में कोलकाता, पटना व रांची के बाद अब सिलीगुड़ी में इस तकनीकि की सेवा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस तकनीकि से जहां इस केंद्र के आकाशवाणी प्रसारण की गुणवत्ता बेहतर होगी, वहीं डिजिटल मोड में भी प्रसारण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रांसमीटर के माध्यम से एनालॉग व डिजिटल दोनो मोड में प्रसारण हो सकेगा। शेख ने बताया कि छह किलोवाट डीआरएम ट्रांसमीटर डिजिटल मोड की क्षमता है, जो केंद्र से 50 किलोमीटर की दूरी तक इसका फ्रिक्वेंसी कार्य करेगी। जबकि 194 किलोवाट ट्रांसमीटर एनॉलाग मोड की क्षमता है, जिसकी फ्रिक्वेंसी दो सौ से ढाई सौ किलोमीटर तक कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल मोड के रेडियो की उपलब्धता बाजार में कम है, इसलिए डिजिटल व एनॉलाग दोनों विकल्प रखा गया है। इस मौके पर आकाशवाणी व दूरदर्शन, अगरतल्ला के डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) प्रोजेक्ट एसएम तनवीर आलम, आकाशवाणी सिलीगुड़ी की डिप्टी डायरेक्टर अनिमा दे देवनाथ, आकशवाणी सिलीगुड़ी के असिसटेंट डायरेक्टर शुभाशीष मुखर्जी व इंस्टालेशन ऑफिसर कृष्ण किशोर घोष समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Source & Credit:http://ift.tt/2dMGJwX

Forwarded By|;Jainender Nigam, PB NewsDesk ,prasarbharati.newsdesk@gmail.com,Alokesh Gupta ,alokeshgupta@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: