???????? ????? ??? ?? ??????????/????????? ?? ?? ????????? ??????? ?? ???..

आज दिनांक 21 नवम्बर 2016 को प्रात: 11 बजे आकाशवाणी भोपाल में भी अधिकारियों/कार्मिकों ने राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ ली । आकाशवाणी भोपाल के मुख्य सभाकक्ष में, केन्द्र के निदेशक श्री अनवार अहमद ख़ान ने 19 से 25 नवम्बर, 2016 तक मनाए जाने वाले ''कौमी एकता सप्ताह'' के अंतर्गत आकाशवाणी भोपाल, विज्ञापन प्रसारण सेवा भोपाल तथा अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय मध्य क्षेत्र-2 भोपाल के अधिकारियों/कार्मिकों को ''देश की आज़ादी तथा अखण्डता बनाए रखने और उसे मज़बूत करने के लिए, समर्पित होकर कार्य करने के साथ-साथ यह भी सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा दिलाई कि, कभी हिंसा का सहारा नहीं लेकर, धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित, भेद-भाव और झगड़ों तथा अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करते रहने'' की भी शपथ दिलाई।
''राष्ट्रीय अखण्डता'' की ''शपथ'' के दौरान, आकाशवाणी भोपाल के सहायक निदेशक (कार्यक्रम) श्री रईस सिद्दीक़ी, श्री एस.पी.सिंह, श्री मिथलेश कुमार पाण्डेय, श्री अखिलेश श्रीवास्तव, श्री ओ.पी.शर्मा के साथ-साथ तीनों ही कार्यालयों के वरिष्ठ/कनिष्ठ अधिकारीगण और कार्मिक मौजू़द थे।
Contribution-Rajeev Shrivastav, Blog Report-Praveen Nagdive

Subscribe to receive free email updates: