??. ?????????? ???? ?? ????????? ?? ?????? ???? ???? ??????

लखनऊ। दूरदर्शन लखनऊ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आठ विभूतियों को डीडी यूपी सम्मान से नवाज़ेगा। सम्मानित होने वाली विभूतियों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र से के.जी.एम.यू. के प्रो. सूर्यकान्त, कृषि से बाराबंकी के प्रगतिशील किसान रामसरन वर्मा, साहित्य से नसीम साकेती, संगीत से ग्वालियर घराने की चौथीपीढ़ी के प्रख्यात गायक पं. गंगाधर राव तैलंग, नाटक से संगम बहुगुणा, ललित कला से महोबा के कल्याणदास सोनी, बालिका शिक्षा से मेरठ की अमिता शर्मा और पर्यावरण के क्षेत्र से एक लाख से अधिक पौधे लगाने वाले आचार्य चन्द्रभूषण तिवारी शामिल है।

लखनऊ दूरदर्शन की स्‍थापना दिवस पर मिलेगा डीडी यूपी सम्मान.इन विभूतियों को यह सम्मान 27 नवम्बर को दूरदर्शन लखनऊ की स्थापना दिवस के अवसर पर दूरदर्शन के स्टूडियों में सायं 6:30 बजे से आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक प्रदान करेंगे। सम्मान के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान किया जाएगा।

दूरदर्शन लखनऊ द्वारा पहली बार आयोजित इस सम्मान हेतु पूरे प्रदेश से प्राप्त 144 प्रविष्टियों मे से पांच सदस्यीय निर्णायक मण्डल ने इन विभूतियों का चयन किया है। निर्णायक मण्डल में दूरदर्शन के प्रतिनिधि समेत साहित्यकार श्री गोपाल चतुर्वेदी, संस्कृति सचिव डॉ. हरिओम, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. आर.एस. दुबे, एवं शिक्षाविद डा. उर्वशी साहनी शामिल है।

Source & Credit: http://ift.tt/2gmI6b8

Contributed By:Jainender Nigam,PB NewsDesk ,prasarbharati.newsdesk@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :