आकाशवाणी लखनऊ केन्द्र पर उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की यूनिट से वर्ष 1962में ही आकाशवाणी लखनऊ केन्द्र पर नियुक्त सहायक पर्यवेक्षक श्री श्री सुरेश जी रहे ,आकाशवाणी में उन्हें छोटे भईया का नाम मिल गया था ,सुरेश जी आकाशवाणी के पर्याय बन गये,राजस्व अर्जन पर आधारित कार्यक्रम उद्योग साधना कार्यक्रम से उन्हें और भी प्रसिध्दी मिली |
अनेक गीत,नाटक,कहानी,संगीत रूपक,मुंशी प्रेमचन्द का धारावाहिक कार्यक्रम ,और उनके साथ काम करने वालों में बलदेव प्रसाद,रमई काका ,बाबा रामजी दास ,अब्दुल समद खान ,अम्बेश्वरी जी,के० पी०सक्सेना,नियामत अली ,किशन भईया, मनोहर भईया यानी राम मनोहर त्रिपाठी के साथ करुणा शंकर दुबे और सद्धर्म सृजन निगम भी मुख्य रहे | श्री भारद्वाज जी नाटक अनुभाग के अनुमोदित कलाकार रहे,और 31 जनवरी 1988 को आकाशवाणी लखनऊ से सेवानिवृत्त हुए ,उनके अच्छे कार्यों को देखते हुये उन्हें वर्ष 1990 तक केन्द्र पर बनाये रखा गया ,उसके बाद भी वे अपने सेवा देते रहे
भारद्वाज जी..ने ..आज दिन में लगभग 11बजे 87 वर्ष की आयु में स्थानीय बलरामपुर चिकित्सालय में अपने जीवन की अंतिम सांस ली श्री भारद्वाज जी आकाशवाणी और रेडियो के अच्छे श्रोता के रूप में भी सभी के लिये आदरणीय है प्रसार भारती परिवार उनके असामयिक निधन पर श्रध्दांजलि अर्पित करता हैं |