ऽ ब्यूरो आॅफ एनर्जी एफिशिएन्सी ;ठम्म्द्ध के अनुसार अधिकतम प्ैम्म्त् रेटिंग
ऽ एयर प्यूरीफिकेशन को लिए स्ट्रीमर डिस्चार्ज टेकनोलोजी द्वारा पावर्ड
ऽ डैकिन के उत्पादों की रेंज 27,000 रु से शुरू
नई दिल्लीः 16 फरवरी, 2017ः दुनिया की नम्बर 1 एयर कंडीशनिंग कम्पनी डैकिन इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, जापान की 100 फीसदी सब्सिडरी डैकिन एयर कंडीशनिंग इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज ष्श्रज्ज्ञडष् सीरीज़ के तहत भारत के पहले प्ैम्म्त् 5.8 रेटेड इन्वर्टर एसी का लाॅन्च किया है। ऊर्जा की दृष्टि से प्रभावी एवं अत्याधुनिक उत्पाद उपलब्ध कराने के सामरिक दृष्टिकोण के साथ कम्पनी ने श्रज्ज्ञड सीरीज़ के तहत शानदार फीचर्स से युक्त एसी पेश किए हैं।
डैकिन की नई श्रज्ज्ञड सीरीज़ ऐसे एसी पेश करती है जिन्हें भारत के इन्डोर एवं आउटडोर मौसम तथा पावर की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए लाॅन्च किया गया है। इस सीरीज़ के सभी एसी स्ट्रीमर डिस्चार्ज टेकनोलोजी से युक्त हैं जो वायरस, धूल, बुरी गंध और एलर्जन आदि को निकाल कर साफ और ठंडा इन्डोर वातावरण प्रदान करते हैं। इसके अलावा ये एसी अपने शानदार फीचर्स एवं बेहतरीन डिज़ाइन तथा अनूठे कोआंडा प्रभाव के साथ कमरे के भीतर का वातावरण खुशनुमा और शोर रहित बनाते हैं।
इस मौके पर डैकिन इण्डिया के प्रबन्ध निदेशक एवं सीईओ श्री के जे जावा न कहा, ‘‘डैकिन में हम ऐसे उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो उपभोक्तओं को संतोषजनक एवं शानदार सेवाओं का अनुभव प्रदान करें। श्रज्ज्ञड सीरीज़ के तहत पेश किए गए एसी प्ैम्म्त् रेटिंग 5.8 से युक्त हैं, इन्हें खास तौर पर भारतीय पावर एवं मौसम की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए बाज़ार में उतारा गया है। अत्याधुनिक इन्वर्टर टेकनोलोजी इलेक्ट्रिक वोल्टेज, करेन्ट तथा कम्प्रेसर की फ्रिक्वेंसी को पूरे नियन्त्रण में रखती है, जिससे तापमान स्थिर बना रहता हैं। ये सभी फीचर्स एयर कंडीशनर को पावरफुल, ऊर्जा प्रभावी, आरामदायक और इन्टेलीजेन्ट बनाते हैं। एसी मनुष्य की गतिविधियों का अनुमान लगाकर तदनुसार तापमान समायोजित कर लेता है।’’
डैकिन के एसी अनूठी इन्वर्टर तकनीक पर चलते हैं, जिससे इनकी दक्षता में सुधार होता है और कम्प्रेसर की स्पीड मौसम के अनुसार समायोजित हो जाती है। इस तरह एसी बेहतर ऊर्जा प्रभाविता के साथ काम करता है। श्रज्ज्ञड सीरीज़ के एसी कई शानदार फीचर्स से युक्त हैं जैसे इंटेलीजेन्ट आई, जो विशेष इन्फ्रा-रैड सेंसर का इस्तेमाल करते हुए कमरे में मनुष्य की गतिविधियों के अनुसार एयर कंडीशनर के आॅपरेशन्स को नियन्त्रित कर लेता है। इसके अलावा इन्डोर युनिट आॅपरेशन्स वायरलैस रिमोट के द्वारा फैन की स्पीड समायोजित करते हुए शोर का स्तर कम करते हैं, वहीं पावर चिल मोड कूलिंग इफेक्ट को अधिकतम कर सकता है, पावर चिल बटन के द्वारा उपभोक्ता तुरन्त फास्ट कूलिंग का लाभ उठा सकते हैं।
डैकिन इण्डिया ने आगामी 12 महीनों में देश में अपने नेशनल डीलरशिप नेटवर्क को 3000 तक पहुंचाने तथा 100 नए डैकिन एक्सक्लुज़िव सोल्यूशन प्लाज़ा खोलने की उग्र योजनाएं तैयार की हैं। श्रज्ज्ञड सीरीज़ के तहत भ्थ्ब्32 से युक्त नए लाॅन्च किए गए डैकिन इन्वर्टर एसी जल्द ही अखिल भारतीय डीलर नेटवर्क के माध्यम से उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि इन डीलरों को बेजोड़ आफ्टर-सेल्स सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है।
इसके अलावा डैकिन इण्डिया ने अखिल भारतीय विज्ञापन अभिायान की भी शुरूआत की है जिसमें ब्राण्ड को उपभोक्ताओं के करीब लाने के लिए आईपीएल, प्रिन्ट, टीवी, रेडियो एवं आउटडोर एडवरटाइज़िंग शामिल है।
’प्ैम्म्त् नई स्टार रेटिंग तकनीक है जिसे ठम्म् के द्वारा एयर कंडीशनरों के लिए अपनाया गया है।
डैकिन एयर कंडीशनिंग इण्डिया प्रा. लिमिटेडः
डैकिन एयर कंडीशनिंग इण्डिया प्रा. लिमिटेड ;क्।प्च्स्द्ध काॅमर्शियल एवं रिहायशी इस्तेमाल के लिए एयर कंडीशनिंग सिस्टम बनाने वाली डैकिन इन्डस्ट्रीज़ लिमिटेड, जापान की 100 फीसदी सब्सिडरी है। अपनी उत्कृष्ट प्रोद्यौगिकी के साथ यह संगठन भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एयर कंडीशनिंग के प्रभावी समाधान उपलब्ध कराता है। इसने भारतीय बाज़ार में कई बड़े पैमाने की परियोजनाओं के लिए प्रीमियम एयर कंडीशनिंग समाधानों की बेहतरीन रेंज पेश की है। आने वाले समय में भारत के एयर कंडीशनिंग बाज़ार के तेज़ी से विकसित होने की सम्भावना है तथा रिहायशी एवं बड़े पैमाने की परियोजनाओं में डैकिन की बाज़ार हिस्सेदारी तेज़ी से बढ़ेगी।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करेंः