Yatindra Chaturvedi, ADP, AIR Gwalior retires on 30.06.17



Shri Yatindra Chaturvedi, Assistant Director (P), Akashvani Gwalior is retiring on superannuation on 30.06.2017. Born on June 18, 1957, Yatindra had his school education at Mathura and college studies at Lucknow, UP. He joined All India Radio in 1981 and has contributed immensely at various stations. Here are few words from him - 

मित्रो , आकाशवाणी में कार्यक्रम के संस्कार मुझ में बाल्यावस्था से ही पड़े जब मेरे पूज्य चाचा स्व. गिरीश चतुर्वेदी मथुरा में कार्यक्रम अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। अन्जा़र अहमद रोशन, डॉक्टर अचला नागर, अशोक दुबे, राधाबिहारी गोस्वामी, लोकेन्द्र शर्मा जी को नाटक रूपक के लिए रिहर्सल करते देखा। ब्रज कार्यक्रम में स्व. रामनारायण अग्रवाल, मोहन स्वरूप भाटिया आदि की कौम्पीयरिंग मन को लुभा लेती। 
चाचा एक सुंदर रेडियो भी खरीद लाये थे जिस पर मैं जम्मू कश्मीर से वादी की आवाज़ पटना के कूछ कार्यक्रम रेडियो दिल्ली से पद्मश्री चिरंजीत के कार्यक्रम, दीनानाथ की झलकियां, कवि सोमठाकुर, काका हाथरसी का काव्य पाठ सुनता। बुधवार को बिनाका गीतमाला सीलौन से, दिल्ली से लीजिए फिर सुनिए को कैसे भुलाया जा सकता है। घर पर हेमेंद्रजी, उमेश दीक्षित, एस पी आद्ध्या वरिष्ठ अधिकारी आया करते थे। कालांतर में जब आकाशवाणी मथुरा में मेरी नौकरी लगी तब इन संसर्गौं का लाभ मिला जो मेरे कार्यक्रमों पर सुनाई पड़ता था।
 
आज के दिन मैं समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को याद करना चाहता हूँ जिनके मार्ग दर्शन के कारण व जिनकी प्रेरणा से मैं आज का दिन देख सका हूँ। श्री विश्वम्भर नाथ तिलक, स्व. श्री मनोहर लाल पंडिता जी, श्री सत्येंद्र बोस, श्री गंगा नाथ चतुर्वेदी, नंद भारद्वाज, अल्का पाठक, स्व. श्री रामधनी राम, जय भगवान गुप्ता, डॉक्टर हरिनारायण नवरंग, फैज़ मोहम्मद कसाना, श्री लक्षमणेन्द्र चोपड़ा, श्री लीलाधर मंडलोई, डॉक्टर सतीश ग्रोवर, श्री कैलाश वर्मा, श्रीमती उषा भसीन, श्रीमती उषा पुरी, देव सिंह विमल स्व. भूप सिंह श्री शंकर लाल श्री बीएन गोयल , श्री विमल कांत यैंडे, श्री अनिल श्रीवास्तव स्व. सरयू प्रसाद, सोमदत्त शर्माजी डाक्टर रेखा वासुदेव, कमल नारायण रामगोपाल जी, प्रमोद मेहता, क्रष्न कत्याल खुरानाजी भाटिया जी स्व. डॉक्टर राम नरेश पांडे राम किशोर त्रिपाठी पोद्दार जी, स्व. टी एन. शर्मा, मनोहर शांडिल्य डी एन सक्सेना स्व. रतीराम वर्मा श्रीमती अन्न पूर्णा तोमर स्व. पीएन खरे श्री आर के गुप्ता, एस के उप्पल डॉ. ऋतु राजपूत, रेहान फज़ल. प्रथवी राज चौहान, गुलाब चंद जी, डीएस चौहान श्री के के श्रीवास्तव, मीनू खरे, करुणा शंकर दुबे, डी एस चौहान निराला जी. सर्वश यादव नीरज जैन, विजय सिंह नौलखा मदन मोहन मिश्र, औपी सिंह बी एस पुजारी, एस एस चौधरी स्व. अशोक श्रीवास्तव, शिवेंद्र श्रीवास्तव, सत्येंद्र प्रधान को कैसे भूल. सकता हूं। 

अधिकारियौं के अतिरिक्त कुछ अन्य साथियों को याद करना चाहता हूँ, हरी बाबू कौशिक, धर्मेन्द्र शर्मा डॉ. सत्यदेव आजा़द, पंडित श्री कृष्ण शरद, कुंवर सेन श्रीमती विमल अरोड़ा विजया भांवरी डॉ. लिली खन्ना. एन के वर्मा, सत्यनारायण शर्मा, पंडित तोता राम शर्मा, बाबू खां, अब्दुल सलाम, गुलाम साबिर आदि। कुछ साथी जैसे डाक्टर बैज नाथ गौतम, डॉक्टर मुकेश दुबे एम डी पांडे अरुण दुबे लम्बी फैहरिस्त। श्री रमेश चंद्र गुप्ता श्री बीबी एल गोयल, कुछ के नाम भूल रहा हूँ पर उनकी छबि अंकित है . ड्यूटी आफिसर विभूति भट्ट, हीरा लाल, मदन लाल जी मीणा, रत्नाकर भारती, महेन्द्र पाठक, राजकुमार सक्सेना, सुमोना पांडे, मंजू सिंह पंकज पती पाठक प्रवीन कुमार की यादें ताजा हैं कुछ महत्वपूर्ण नाम छूट रहे हैं बहुत से लेखानुभाग के प्रिय साथियों को भी याद करना चाहता हूँ सभी का सेवा निवृत्ति के सुअवसर पर हार्दिक आभार

PB parivar extends it's choicest best wishes to Sh.Yatindra Chaturvedi for a contended and creative life ahead.



Subscribe to receive free email updates: