???????? ???????? ?????? ?? ??.??. ?????? ????????? ??????? ???? ????? ?? ?? ????


आकाशवाणी गुलबर्गा केंद्र की सेवानिवृत्त वरिष्ठ उद्घोषिका श्रीमती रेखा पाटिल जी का २० फरवरी  सुबह 7:15 बजे निधन हो गया | आप विदित हो कि श्रीमती पाटिल मैडम जी 6 वर्षों तक केजुअल एनाउंसर के रूप में आकाशवाणी से जुड़ी रहे फिर नियमित उदघोषक के पद पर चयन होने के बाद 25 साल आकाशवाणी की सर्विस करने के बाद मार्च 2016 में आप वरिष्ठ उद्घोषिका के पद पर गुलबर्गा केंद्र से सेवानिवृत्त हुई थी |

स्वर्गीय श्रीमती पाटिल मैडम अपना भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी | पति बच्चों के डॉक्टर है तथा आपके दो लड़के हैं | दोनों लड़के भी डॉक्टर हैं | बड़ा पुत्र आंखों के डॉक्टर हैं तथा छोटा पुत्र विदेश में रहते हैं | २  दिनों से आप हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थी | दिनांक 19 फरवरी को आप डिस्चार्ज हुई थी और २० फरवरी सुबह 5:00 बजे पुन: आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से हॉस्पिटल ले जाया गया और सुबह 7:15 आपका निधन हो गया |

स्व. श्रीमती रेखा पाटिल जी को प्रसार भारती परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। 

स्त्रोत :- श्री. जावेंद्र कुमार ध्रुव जी के फेसबुक अकाउंट से

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :