???????? ???? ?? ??? ?? ?? ??????????? ?? ?? ?? ??? ???????? ?? ?????????



आकाशवाणी पुणे में आज एम् टी एफ कर्मचारियों को डी आर एम् रिसीवर का उपयोग सिखाया गया। आकाशवाणी पुणे के सहायक अभियंता श्री संजय चौधरी ने यह प्रशिक्षण का आयोजन किया था। प्रशिक्षण में कार्यालय के सभी एम् टी एफ कर्मचारियों को डी आर एम् रिसीवर पर केन्द्र का प्रक्षेपण  सुनने के लिए सिखाया गया। केन्द्र के उपमहानिदेशक श्री आशीष भटनागर ने मीडियम वेव और एफ एम रिसेप्शन के बारे में जानकारी दी। सहज शब्दों में दी गई जानकारी से कर्मचारीओं को इस विषय में रुचि महसूस हुई। डिजीटल प्रक्षेपण और एनालॉग प्रक्षेपण का अंतर उनको समझाया गया।  

इन  कर्मचारीओं को रिसेप्शन क्वालिटी का मूल्यमापन करने के लिए सिखाया गया। प्रशिक्षणके बाद कर्मचारियों को कुछ दिनों के लिए डी आर एम् रिसीवर इशू किए गए जिनसे वह अपने घर पर अलग अलग समय मे रिसेप्शन क्वालिटी का मूल्यमापन करेंगे। तथा अपने पडोसियों को भी यह जानकारी देंगे। 

डिजिटल प्रक्षेपणका महत्व आम जनतातक पहुचाने का आकाशवाणी पुणे का यह प्रयास एम् टी एफ कर्मचारीओं में -  'हम इस संस्थाका  महत्वपूर्ण अंश है ', यह एहसास निर्माण कर गया। 


Subscribe to receive free email updates: