Kaushal Pandey, retired Assistant Director(OL), AIR felicitated



Kaushal Pandey, retired Assistant Director(OL), AIR was felicitated for his contributions in children literature. Shri Pandey has served at Akashvani Allahbad, Pune, Gorakhpur. ....

बाल साहित्य संवर्धन संस्थान कानपुर पिछले तीन वर्षों से अपनी उल्लेखनीय गतिविधियों द्वारा बाल साहित्य के प्रचार -प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इसी सिलसिले में संस्थान ने ११ मार्च २०१८ को अपना वार्षिक समारोह आयोजित किया।इस कार्यक्रम में संस्थान द्वारा प्रकाशित बाल साहित्य की दो पुस्तकों के विमोचन और बाल साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के सिए रचनाकारों को पुरस्कृत/सम्मानित करने के साथ-साथ काव्य प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन का हिस्सा बनना और आयोजकों द्वारा सम्मानित होना मेरे लिए प्रसन्नता का विषय रहा। ...

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :