भोपाल के दो युवाओं को आकाशवाणी संगीत प्रतियोगिता पुरस्कार....

युवा प्रतिभाओं को खोजने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आकाशवाणी  महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा, आकाशवाणी संगीत प्रतियोगिता 2019 आयोजित की गई थी। इस आकाशवाणी  संगीत प्रतियोगिता 2019 के अंतिम परिणाम, आकाशवाणी  महानिदेशालय, नई दिल्ली द्वारा घोषित कर दिये गये हैं । 
इस प्रतियोगिता हेतु अंतिम परिणाम घोषित होने के पश्चात्, आकाशवाणी केन्द्र भोपाल से, (बालक वर्ग के अन्तर्गत) तबला वादन में युवा तबला वादक श्री सिद्धांत गुंदेचा को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जबकि (बालक वर्ग के अन्तर्गत) ही सुगम संगीत-ग़ज़ल गायन में युवा ग़ज़ल गायक श्री परनराज भाटिया को, द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।




योगदान—राजीव श्रीवास्तव, आकाशवाणी भोपाल    
  

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :