प्रारंभिक कक्षाओं में विद्यार्थियों में पढ़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग रेडियो का सहारा लेगा। विभाग 1 जनवरी से सुनो कहानी साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम शुरू करेगा। इसका प्रसारण हर रविवार सुबह 10.35 से आकाशवाणी, विविध भारती केंद्र भोपाल, इंदौर और जबलपुर से किया जाएगा। 15 मिनट के कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा। कहानी के प्रसारण के अंत में उदघोषक द्वारा कहानी के आधार पर सवाल पूछे जाएंगे। पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों को जवाब अगले दिन सोमवार को स्कूल शिक्षक को देना होगा। प्रधान शिक्षक श्रेष्ठ जवाब का चयन करेंगे। चयनित छात्र का उत्तर ई-मेल के तहत विभाग के अफसरों को पहुंचाया जाएगा।
Forwarded By :- Shri. Jainender Nigam, PB NewsDesk prasarbharati.newsdeskgmail.com