???????? ?? ??????? ?????? ?? ???? ??? ?????????, ?? 14 ?????? ??? ????? ???? ?? ?????


आज के समय में जहां सास-बहु या रोमांस वाले सीरियल्स के बीच टीआरपी की होड़ लगी हुई है वहीं एक सीरियल ऐसा भी है जो इन सब से आगे निकल चुका है। हम बात कर रहे हैं दूरदर्शन पर आने वाले शो 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' की। इस सीरियल के दो सीजन आ चुके हैं और इब इसके तीसरे सीजन की भी तैयारिया जोरो-शोरों से चल रही हैं। ये शो दुनियाभर में 50 शहरों में 400 मिलियन व्यूअरशिप के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है।

सीरियल में स्नेहा माथुर की कहानी दिखाई गई है जो पेशे से डॉक्टर हैं। लेकिन वो अपनी इस जॉब को छोड़ देती हैं और गांव वालों के लिए काम करती हैं। इसमें एसिड अटैक, गर्भपात जैसे गंभीर मुद्दे दिखाए गए हैं।पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और बॉम्बे लोकल पिक्चर्स के प्रोडक्शन में बनने वाले इस शो के डायरेक्टर फिरोज अब्बास खान हैं। फिरोज थिएटर डायरेक्टर हैं। जो 'तुम्हारी अमृता' और 'महात्मा वर्सेज गांधी' शो के लिए जाने हैं।पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पूनम मटरेजा ने 'द गार्जियन' को बताया कि टीवी और रेडियो पर इस शो की व्यापक पहुंच के बारे में उन्होंने सोचा तक नहीं था।

वहीं अपनी हॉटलाइन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'ये तीन साल पहने स्थापित की गई थी। हमने रोजाना 250 कॉल आने का अनुमान लगाया था। पहले दिन, पहले शो के बाद हमें एक घंटे के अंदर ही 7000 कॉल्स आ गईं। दो घंटे के अंदर ही हमारा स्विच बोर्ड खराब हो गया।' इतना ही नहीं पहले सीजन खत्म होने के बाद 1.4 मिलियन से भी ज्यादा भारतीयों ने सीरियल पर टिप्पणी करने के लिए कॉल किया था।इस सीरियल की कहानी डॉक्टर स्नेहा माथुर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। स्नेहा की बहन का जबरदस्ती गर्भपात कर दिया जाता है जिस कारण उसकी मौत हो जाती है और तभी स्नेहा शहर छोड़कर गांव वापस आ जाती हैं। वहीं शो के एक और एपिसोड में स्नेहा की दूसरी बहन पर एसिड अटैक होते दिखाया गया है।

'मैं कुछ भी कर सकती हूं' के दूसरे सीजन को बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर का भी सहयोग मिला था। साथ ही वो शो के 32 एपिसोड में नरेटर बने थे।इस सीरियल को 14 भाषाओं में डब किया जा रहा है और इसके तीसरे सीजन की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है।

Source & Credit:

Forwarded By:Jainender Nigam,PB Newsdesk & Social Media,news.prasarbharati@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :