विज्ञापन प्रसारण सेवा आकाशवाणी कानपुर केन्द्र में दिनांक 14.09.2017 को हिंदी दिवस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ करते हुए श्री शोमित मित्रा केन्द्राध्यक्ष ने सभी सदस्यों को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए सभी से कार्यालयीन कामकाज में अधिक से अधिक राजभाषा हिंदी का प्रयोग करने तथा हिंदी को ही अपनाने का आहवान किया। बैठक का संचालन श्री विनोद कुमार मिश्र, प्रभारी हिंदी अधिकारी ने किया।
विज्ञापन प्रसारण सेवा आकाशवाणी कानपुर दिनांक 15.09.2017 से 28.09.2017 तक हिंदी पखवाडा मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताऍ आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में सबसे पहले हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी अनुभाग के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक बढचढ कर हिस्सा लिया।
दिनांक 15.09.2017 को विज्ञापन प्रसारण सेवा आकाशवाणी कानपुर ने अपना 54 वी स्थापना दिवस मनाया। इसी दिन दिनांक 15.09.1963 में इस केन्द्र की नींव पडी थी। तब से लेकर आज तक विज्ञापन प्रसारण सेवा के रूप में अग्रणी भूमिका निभाते हुए यह केन्द्र उतरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विविध भारती मुम्बई के कार्यक्रम रिले करने के साथ ही कुछ लोकप्रिय कार्यक्रम स्थानीय चंक में भी प्रसारित किए जाते है। इसके अलावा 11.06.2006 से यहॉ एफ एम् रेनबो के कार्यक्रम भी रिले किए जा रहे है।
Source : CBS, AIR, Kanpur