??????? ????? ??? ????? ???? ?? ???????? ?? ?????? ?? ???? ???????

 मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले मेले और अध्यात्मिक अनुष्ठान का दूरदर्शन और रेडियो द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा। दूरदर्शन के केंद्राध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि सीधे प्रसारण की व्यवस्था कर ली गई है। आकाशवाणी गोरखपुर की कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अनामिका श्रीवास्तव ने बताया कि आकाशवाणी से खिचड़ी मेले का प्रसारण सुबह 7.30 से 10 बजे के बीच किया जाएगा। प्रसारण की कमेंट्री वह खुद और अभिजीत शुक्ल मिलकर करेंगे। सीधे प्रसारण के दौरान मेला और खिचड़ी के महात्म्य के विषय में प्रो. रामदेव शुक्ल और डॉ. रवींद्र श्रीवास्तव जुगानी बताएंगे। डॉ. अनामिका ने बताया कि पहली बार यह सीधा प्रसारण विविध भारती के चैनल से होने जा रहा है, जिससे लोग इसे अपने मोबाइल पर सुन सकेंगे। दूरदर्शन से कुंभ स्नान का भी होगा सीधा प्रसारण दूरदर्शन गोरखपुर के केंद्राध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के साक्षात्कार से पूर्व प्रयागराज में होने वाले कुंभ स्नान का सीधा प्रसारण गोरखपुर दूरदर्शन डीडी लखनऊ के माध्यम से करेगा। सीधे प्रसारण का समय सुबह छह से नौ बजे तक निर्धारित है। मंदिर परिसर में लगे एलईडी वाल और टीवी पर भी इसे देखा जा सकेगा। 
द्वारा अग्रेषित : झावेन्द्र कुमार ध्रुव ,jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: