करवीर प्रांत के लोगों की आस्था का प्रतीक है पंचगंगा नदी ।पांच नदियोंसे बनी यह पंचगंगा का असाधारण धार्मिक एवं सामाजिक महत्व है । इसी पंचगंगा का पानी प्रदूषित हो रहा है ,साथ ही बहाव भी कम होता जा रहा है । इस बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए कई उपाय किए जा रहे है । इसीके चलते लोगोंमे जागरूकता बढ़ाने हेतु पंचगंगा नदी प्रदूषण मुक्ती जागर के उपलक्षमै रैली का आयोजन किया गया था । इसमै हज़ारो विद्यार्थी ,नगरजन एवं कई सन्मान्य नागरिक शामिल हुए ।
मजबूत प्रतिबद्धता एवं योजनाओं के सही दिशा मै कार्यान्वयन के चलते पंचगंगा अपना पूर्व वैभव एवं स्वच्छता को प्राप्त कर सकेगी। इसी विश्वास से संप्पन हुई इस रैलीको माननीय आमदार श्री उल्हास पाटीलजीने मार्गदर्शन किया ।
इस उपलक्षमै आमदार श्री उल्हास पाटील से श्री श्रीपाद कहालेकरने (pex) साक्षात्कार किया । इस दौरान अभियांत्रिकी विभाग प्रमुख श्री सतीश पडलकर भी उपस्थित थे । आकाशवाणी कोल्हापुर केंद्र मै हुआ यह ध्वनिमुद्रन दिनांक 10 जानेवारी 2019 को श्यामके 07:30 बजे आकाशवाणी कोल्हापुर केंद्र से प्रसारित होगा ।