भारतीय सूचना सेवा ( आई .आई .एस.) के वरिष्ठ अधिकारी श्री रमेश चन्द्र शुक्ल 38 वर्षो की लम्बी सेवा के बाद 31मई को प्रेस इनफार्मेशन व्यूरो, नई दिल्ली के उप निदेशक पद से सेवा निवृत्त हो गए। श्री शुक्ल ने भारत सरकार की विभिन्न सूचना इकाइयों में काम करते हुए गोरखपुर के आकाशवाणी केंद्र में अनवरत 26 वर्षों तक समाचार प्रभाग के प्रमुख के रूप में कार्यरत रहे। यह सम्भवतः पूरे भारत में एक कीर्तिमान रहा है ।
आकाशवाणी गोरखपुर केंद्र से भोजपुरी में समाचार प्रसारण का श्रेय भी श्री शुक्ल को जाता है जिनके नेतृत्व में 6 नवम्बर,2008 से भोजपुरी में समाचार प्रसारण शुरू हुआ। जो आज भी उसी सजगता, निष्पक्षता और लोकप्रियता के साथ प्रसारित होता चला आ रहा है।
अंग्रेजी साहित्य के विद्यार्थी होने के बावजूद उनकी धड़कन में हिंदी और भोजपुरी रची बसी है।उन्होंने अपनी सेवानिवृत्त के बाद भोजपुरी के लिए काम करने का निर्णय लिया है ।
प्रसार भारती परिवार श्री शुक्ल रिटायरमेंट पर उनको बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और मंगलमय जीवन की कामना कर रहा है।
स्त्रोत:श्री विवेक पांडेय की फेसबुक वाल से।
ब्लॉग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।