आकाशवाणी राजकोट का तकनीकी विभाग लॉक डाउन के समय में ज़िम्मेदारी निर्वाह कर रहा है|




आकाशवाणी राजकोट का तकनीकी विभाग लॉक डाउन के समय में अपना प्रसारण प्रायमरी चेनल और विविध भारती चेनल को प्रसारित करने कि ज़िम्मेदारी निर्वाह कर रहा है| आकाशवाणी राजकोट के उप महा निदेशक रमेशचंद्र अहिरवार के निर्देशन में १० KW FM ट्रांसमीटर और ३०० KW HPT कार्यरत है|

उनकी पूरी तकनीकी टीम EA श्री वी टी गंगारामानी, श्री नरेश टांक, श्री वैभव परमार, श्री प्रतिक चौहाण, श्री जय भट्ट, श्री प्रवीण सिंह, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री विशाल सिंह SR TECH और TECH श्री महेन्द्र पटेल, श्री शैलेष मिस्त्री, श्री संजय जोशी, श्री संजय गोसाई, श्री किरीट घटार, श्री रमणीक सोंदरवा, DED श्री पंकज खंड्वी, हेल्पर श्री किरीट जादव और AE सुश्री आशा त्रिवेदी, श्री दिवाकर चौरसिया सहित सब इस कठिन समय में अपनी ड्यूटी कर रहे है | 

जरुरत पड़ने पर SPT राजकोट से श्रीमती दिप्ती आसोदरिया (AE), श्री रमेश चोवटिया (EA), श्री राजेश व्यास (EA) और AIR जूनागढ़ के श्री निगम उपाध्याय (EA) प्रसारण चालू रखने के लिए अपना योगदान दे रहे है| स्थानीय कार्यक्रम का निर्माण बंद किया गया है| अहमदाबाद के प्रोग्राम और दिल्ही के समाचार का प्रसारण प्रायमरी चैनेल पर किया जा रहा है और विविध भारती के प्रोग्राम FM ट्रांसमीटर पर प्रसारित किया जा रहा है|

Contributed By: Shri Nigam Upadhyay,AIR Rajkot. 

Subscribe to receive free email updates: