माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के आज कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू के आह्वान पर आज दूरदर्शन कॉलोनी इन्दिरा नगर बांदा के कर्मचारियों ने सुबह अपने ऋषि मुनियों की प्राचीन परंपरा के तहत सामूहिक वैदिक यज्ञ किया जिसमें नीम, गिलोय, तुलसी,शमी, सफेद मदार, पलाश, आम, पीपल, की समिधाओं का उपयोग कर पर्यावरण को विषाणुओं से मुक्त करने का प्रयास किया और विश्व कल्याण की कामना करते हुए वैदिक मंत्रों से आहुतियां दी। सभी ने साथ बैठकर आपसी सत्संग किया। शाम 5:00 बजे अपने देश के पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आकाशवाणी - दूरदर्शन, इलैक्ट्रोनिक - प्रिन्ट मीडिया के उन तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए जो दिन रात कोरोना के वायरस हटाने में तथा आम जनता को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर देश से भगाने में जी-जान से जुटे हुए हैं उनके उत्साहवर्धन के लिए शंखनाद किया गया। जिसमें शंख बजाकर एवं थाली व ताली बजाकर उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित किया और उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सजल कुमार रेंडर, राखी रेंडर, बिनीत कुमार गुप्ता, राम किशुन, अलका, मौजी लाल, फूलमती, मयंक, पुलकित, इशिता प्राची ने अहम भूमिका निभाई।
योगदान : Sajal Kumar Rander, HPT Doordarshan, Banda ,UP.
योगदान : Sajal Kumar Rander, HPT Doordarshan, Banda ,UP.