???????? ??? ???? ???? ?? ?? ?? ????????????

आकाशवाणी केंद्र हजारीबाग में मंगलवार को बाबा साहब डा. भीम राम अंबेडकर की 60वीं पुण्यतिथि पर बाबा साहब की प्रतिमा के पास कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर आकाशवाणी के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस दौरान केंद्र निदेशक सह कार्यक्रम प्रमुख डा. अभ्रो चौधरी कहा कि बाबा साहब के अतुलनीय योगदान के लिए देश हमेशा उन्हें याद रखेगा। उनके बताए आदर्शों व आचरण के अनुकरण से ही समाज व देश की तरक्की संभव है। मौके पर केंद्र के कार्यक्रम अधिशासी अजीत कुमार शर्मा, अशोक दास, मंगल गाडी, काशीनाथ दास, अभय कुजूर, अरुण कुमार, प्रमेंद्र कुमार, विश्वनाथ सोनी, मनोज कुमार यादव, यशमेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

Source & Credithttp://ift.tt/2hlFOFI

Forwarded by: Jainender Nigam,PB NewsDesk ,prasarbharati.newsdesk@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: