????? ????? ??? ????? ???????? ?? ????


शिमला | आकाशवाणीकी आेर से युवा कलाकारों की खोज प्रोत्साहन के लिए हर वर्ष आकाशवाणी संगीत प्रतियोगिता का आयोजन देशभर में किया जाता है। ये प्रतियोगिता दो चरणों में करवाई जाती है। प्राथमिक प्रतियोगिता आकाशवाणी के सभी केंद्रों पर अंतिम प्रतियोगिता हिंदुस्तानी संगीत के लिए दिल्ली में कर्नाटक संगीत के लिए चेन्नई में आयोजित की जाती है। आकाशवाणी शिमला की ओर से प्राथमिक प्रतियोगिता 11 अगस्त 2016 को आयोजित करवाई अंतिम प्रतियोगिता के लिए अनुमोदित 3 प्रतिभागियों की िरकोर्डिंग दिल्ली भेजी गई। आकाशवाणी महानिदेशालय दिल्ली की ओर से इसका अंतिम परिणाम जारी किया। हिंदुस्तानी संगीत के अंतर्गत देशभर के 39 प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में सफल घोषित किया आकाशवाणी के शिमला केंद्र से गांव नालू, जिला मंडी निवासी रणजीत कुमार को लेकर संगीत गायन के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है। वहीं 23 वर्षीय रणजीत कुमार शिमला में रहकर संगीत की शिक्षा ले रहे हैं।

Source & Credit:http://ift.tt/2hl3K0K

Forwarded By:Jainender Nigam,PB News Desk,prasarbharati.newsdesk@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :