?? ?????? ?? ?????? ??? ????? ?????? ?? ??????


अब हिन्दी भाषा में जूलोजी के लेक्चर विविध भारती रेडियो चैनल पर सुने जा सकेंगे। कानपुर यूनिवर्सिटी कैंपस और संबद्ध डिग्री कॉलेजों के स्टूडेंटों की सुविधा को देखते हुए गुरुवार को विविध भारती के रेडियो चैनल एमएफ 103.7 पर जूलोजी, हिंदी का एक्सपर्ट लेक्चर प्रसारित किया जाएगा।शाम छह बजे से 6:30 बजे के बीच डीएवी पीजी कॉलेज में जूलोजी की शिक्षिका डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी 'जीवों में परस्पर संबंध' और इसी कॉलेज की डॉ. रेनू दीक्षित हिंदी के शक्ति काव्य में छायावाद पर जानकारी देंगे। इसे स्टूडेंट सुनकर फीडबैक भी दे सकते हैं। इसके विकल्प यूनिवर्सिटी की वेबसाइट kanpuruniversity.org पर उपलब्ध हैं।

Source and Credit :- http://ift.tt/2m1IAns
Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam PB News Desk prasarbharati.newsdesk@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :