???????? ?? ?? ?? ?????? ?? ???? ! - ????? ?????? ?????? ????? ?????? ?????



क्षेत्रीय कर्मचारी प्रशिक्षण संस्थान (कार्यक्रम),आकाशवाणी लखनऊ के पूर्व निदेशक डाक्टर रजनीश प्रसाद मिश्र नहीं रहे। लखनऊ के एक निजी नर्सिंग होम में आज उनका निधन हो गया।वे लगभग तीन महीनों से गंभीर रुप से अस्वस्थ चल रहे थे । मूलतः गया ( बिहार) के रहने वाले डाक्टर मिश्र आकाशवाणी के वाराणसी ,इलाहाबाद ,फैजाबाद, ओबरा ,लखनऊ आदि केन्द्रों पर विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। वे संस्कृत के सुप्रतिष्ठित विद्वान थे। वे कुशल प्रशासक और अच्छे प्रोग्रामर थे ।स्वप्न में भी उन्होंने कभी किसी का न तो अहित किया और न सोचा ।आकाशवाणी में संस्कृत कार्यक्रमों को प्रतिष्ठित करने में उनकी अहम् भूमिका थी । उनके दरवाजे हमेशा सब के लिए खुले रहते थे । वे अत्यन्त मृदुभाषी थे और ब्लाग रिपोर्टर द्वय को भी उनका सानिध्य मिला था ।प्रसार भारती परिवार अपने इस पुरोधा के निधन पर उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना करता है ।

ब्लाग रिपोर्ट: महामहोपाध्याय डा0रामजी मिश्र/प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।मोबाइल नं09839229128ईमेल;darshgrandpa@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: