???????? ?????? ?? ????????? ??????? ???? ????? ????? ??????? ?? 31 ?? 2017 ?? ???????????



आकाशवाणी सूरतगढ से कार्यक्रम अधिशासी श्री श्रवण कुमार मोहरड़ा जी 31 मई 2017 को सेवानिवृत्त हो गए। इससे पहले वे आकाशवाणी बीकानेर केंद्र पर रह चुके हैं । गत 4 जून को आकाशवाणी सूरतगढ़ केंद्र के कैजुअल एनांउसरो ने श्री श्रवण सर जी को शाल व श्रीफल भेंट कर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया |

मूल रूप से सूरतगढ के रहने वाले श्री मोहरड़ा जी, नियमों के पाबंद, उमका कार्यकाल उत्तम रहा | सरकारी अध्यापक से रेडियो में आये थे लिहाजा वे गुरूजी के नाम से फेमस हैं।

बहरहाल, सेवानिवृत्ति के अवसर पर हमारी ओर से श्री मोहरड़ा गुरूजी को हार्दिक शुभकामनाएं.....!

Subscribe to receive free email updates: