???????? ???? ?? ?????? ???? ???? ???? ???? ?? ??????? ????????? ??? ?????????? ??? "???? ???? " ?? ?????














दिनाँक 24 अगस्त 2017 को भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना की हीरक जयंती के अवसर पर आकाशवाणी आगरा और भारतीय जीवन बीमा निगम आगरा के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक सभा "स्वर संगम " का आयोजन माथुर वैश्य सभा भवन पचकुइंयाँ आगरा में आयोजित किया गया | मुख्य अतिथि थीं आकाशवाणी आगरा केंद्र की केन्द्राध्यक्ष डॉ० राज्यश्री बनर्जी और मंच संचालन की ज़िम्मेदारी थी श्री. विनोद शर्मा जी की | सम्मान के उपरान्त सुप्रसिद्ध लोक गायिकायें मनोरमा तिवारी जी और मिथलेश जी ने लोक गीत प्रस्तुत किये और फतेहपुर सीकरी के मशहूर-ओ-मारूफ़ फ़नकार सलीम हसन चिश्ती ने सूफ़ियाना कलाम पेश कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया | सम्पूर्ण प्रस्तुति उत्कृष्ट रही | ये पूरा कार्यक्रम भारतीय जीवन बीमा निगम आगरा के द्वारा प्रायोजित था |

स्त्रोत :- श्री. विनोद शर्माजी के फेसबुक अकाउंट से 

Subscribe to receive free email updates: