???????? ???????? ?? ???????????? ?? ????? ??? ??????????

अल्मोड़ा में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के तहत राइका बमनस्वाल के कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं का एक दल यहां आकाशवाणी और पंडित गोविंद बल्लभ पंत संग्रहालय में शैक्षिक भ्रमण के लिए पहुंचा।

इस दौरान 35 छात्र-छात्राओं ने आकाशवाणी केंद्र और संग्रहालय से जुड़े विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।भ्रमण प्रभारी एवं कक्षाध्यापक गिरीश बिष्ट और अध्यापिका भगवती जोशी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं का दल सबसे पहले आकाशवाणी पहुंचा। जहां कर्मचारियों ने उन्हें आकाशवाणी की कार्यप्रणाली से रूबरू करवाया। इसके साथ ही उन्हें नगर के विभिन्न एतिहासिक स्थलों की भी सैर कराई गई।

इन स्थलों को देखकर बच्चे काफी खुश हुए। भ्रमण प्रभारी गिरीश बिष्ट ने बताया कि छात्र-छात्राओं को पंडित गोविंद बल्लभ पंत संग्रहालय का भी भ्रमण कराया गया। जहां उन्होंने अल्मोड़ा के इतिहास और विभिन्न मंदिरों के बारे में पुस्तकों एवं चित्रों के माध्यम से जानकारी ली।
 
Source & Credit:http://ift.tt/2hJYXml
 
Forwarded By:PB Jainender Nigam,NewsDesk ,prasarbharati.newsdesk@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: