????? ?? ??? ?? ????????? ?? ??? ????? ?? ?????? ??????


अगले कुछ महीनों में अगर आप किसी हाईवे से गुजर रहे हों और आपको उस हाईवे पर किसी तरह की दुर्घटना, ट्रैफिक जाम और दूसरी जानकारियां पहले ही मिल जाएं तो कितना अच्छा रहे। इसके लिए आपको ऑल इंडिया रेडियो के एफएम चैनल को ट्यून करना है। यह सर्विस देश के 13 कॉरिडोर्स पर उपलब्ध होगी जो करीब 2 हजार 500 किलोमीटर का हिस्सा है।

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ऑल इंडिया रेडियो के एफएम कार्यक्रम 'हाईवे की बातें' की सफलता के बाद इस कार्यक्रम को देश के दूसरे प्रमुख हाईवे हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात,ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक तक फैलाने की बात कही जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, वर्ल्ड बैंक ने भी इस सर्विस को निर्धारित स्ट्रेच पर विस्तार करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। वर्ल्ड बैंक, रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के हाईवे अडवाइजरी सिस्टम यानी HAS को लोकप्रिय बनाने में मदद कर रहा है।

Source & Credit: http://ift.tt/2h2Qexi

http://ift.tt/2hlkgci

Forwarded by:Jainender Nigam,PB NewsDesk ,prasarbharati.newsdesk@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: