???????? ?????? ?? '??? ???? ???????' ?? ????? ??????? ....

 कृषि विज्ञान केंद्र खंडवा में  दिनांक 5 दिसंबर 2016 को ''विश्व मृदा दिवस" के  अवसर पर  'रबी कृषक   सम्मलेन ' का आयोजन किया गया।  जिसमे पूर्व निमाड़ जिला खंडवा के जनप्रतिनिधि , प्रगतिशील कृषक, जिलाधीश, जिले के कृषि से जुड़े अधिकारी/ कर्मचारी और भगवंत राव मंडलोई कृषि महाविद्यालय खंडवा एवम कृषि विज्ञानं केंद्र खंडवा के कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे।  
इस अवसर पर कृषको को मृदा परीक्षण के कार्ड वितरित किये गए।  विषेशज्ञों  ने  मिटटी परिक्षण के लाभ, अधिक उत्पादन  , उन्नत तकनीक से खेती के बारे में बताया तो वही दूसरी ओर जनप्रतिनिधियो ने राज्य एवम केंद्र शासन की कृषक हितेषी योजनाओ के बारे में बताया।  जिले के कृषि  अधिकारी एवम  कर्मचारियो ने कृषको को शासन की योजनाओ एवम कृषि संबंधी  जानकारी प्रदान की। पूर्व निमाड़ जिला खंडवा की जिलाधीश श्रीमती स्वाति मीना नायक ने निमाड़ के कृषको की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा की निमाड़ का किसान आधुनिक और उन्नत कृषि अपनाने में जितना उत्साह दिखता है उससे हमें प्रेरणा मिलती है। हम  शासन  की कृषि से जुडी समस्त योजनाओ का लाभ किसानों तक पहुचाने का भरपूर  प्रयास करेंगे। 
इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग आकाशवाणी खंडवा द्वारा की गयी और इसकी रेडियो रिपोर्ट का  प्रसारण दिनांक 6 दिसंबर 2016 को शाम ६.३० बजे से किया गया। 
योगदान—असीम कैथवास, ब्लॉग रिपोर्ट—प्रवीण नागदिवे

Subscribe to receive free email updates: