लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और लखनऊ दूरदर्शन केंद्र के मध्य 29 जुलाई, 2017, शनिवार को प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक की उपस्थिति में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों की बनाई लघु फिल्मों के दूरदर्शन पर प्रसारित करने के लिए प्रपत्र पर समझौता किया गया | इस समझौते पर हस्ताक्षर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह और दूरदर्शन लखनऊ केंद्र की सहायक निदेशक श्रीमती रमा अरुण त्रिवेदी ने किया |इस समझौते के अनुसार पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा बनाई गयी लघु फिल्मों का प्रसारण दूरदर्शन उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाएगा |पिछले दस वर्षों में विभाग के पास लगभग दौ सौ सामाजिक संदेश देने वाली फ़िल्में है जो विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुकुल श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में बनाई गयीं हैं | कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गीत से हुई , जिसके बाद दीप प्रज्वलन व पुष्प-गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया | स्वागत भाषण करते हुए कुलपति प्रो. सिंह ने कहा लखनऊ विश्वविदयालय का पत्रकारिता विभाग लगातार सफलता के नए कीर्तिमान रच रहा है। हम इसे और ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए प्रयासरत हैं | दूरदर्शन लखनऊ केंद्र की सहायक निदेशक श्रीमती रमा अरुण त्रिवेदी ने कहा दूरदर्शन सही मायनों में लोक प्रसारक है और लोगों का इस पर पूरा भरोसा है ।ये लघु फ़िल्में लोगों में सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फ़ैलाने का काम करेंगी |वरिष्ठ कार्यक्रम अधिशासी एवं पत्रकारिता जनसंचार विभाग के पूर्व छात्र श्री आत्म प्रकाश मिश्र ने कहा कि उनके लिए ये घर लौटने जैसा है ।मेरे विभाग ने मुझे जो कुछ दिया है ,मैं इस समझौते के माध्यम से उसे लौटाने की कोशिश कर रहा हूँ |उन्होंने विभाग के छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं |
राज्यपाल श्री राम नाईक ने विभाग की इस उपलब्धि की जहाँ एक ओर सराहना की वहीं छात्रों को कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होने को भी कहा। उन्होंने कहा कम समय में फिल्म बनाना एक कठिन कार्य है और विभाग इसके लिए साधुवाद का पात्र है | इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के उमा-हरिकृष्ण अवस्थी सभागार में आयोजित किया गया| कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार के अध्यक्ष डॉ. मुकुल श्रीवास्तव ने किया | कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बनायीं गयी दो मिनट की लघु फिल्मों जैसे 'अ स्पेशल सॉंग', 'वो कट्टा वो मारा', 'शूज', 'पहल: एन इनिशिएटिव' आदि को अतिथियों के समक्ष प्रदर्शन भी किया गया | विभाग के पूर्व छात्र डॉ रवि सूर्यवंशी ,जो अब बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय, साउथ बिहार पटना में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं ,ने पुराने दौर को याद करते हुए कहा तब का सीखा आज अपने छात्रों को पहुंचा पा रहा हूँ इसके लिए विभाग को धन्यवाद | युवा पत्रकार सुश्री मोहिता तिवारी जो विभाग की पूर्व छात्रा रही हैं,कहा डिजीटल के दौर में वीडियो बनाना आसान हो रहा है।इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया |
इनपुट:दूरदर्शन उ.प्र.
ब्लाग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।मोबाइल 9839229128