??????? ?? ?????? ??? ??? ????? ????????

जिले से लापता हुए लोगों की खोजबीन में अब पुलिस के साथ आकाशवाणी भी मदद करेगी। गायब लोगों का संदेश प्रसारित कर उनकी तलाश में अहम भूमिका निभाएगी। इसके लिए एसपी से गायब लोगों का ब्यौरा मांगा गया है। जिले में इस समय 14 लोगों की तलाश है। इनमें आठ किशोरी और छह किशोर शामिल हैं। थानों की पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी है लेकिन वह इनको तलाश नहीं पा रही हैं। उधर, परिजन अपनों का सुराग न लगने पर आए दिन थानों की पुलिस के खिलाफ अफसरों के यहां शिकायती पत्र दे रहे हैं। पश्चिमशरीरा और कोखराज थाने से दो किशोरियां गायब हैं। डेढ़ माह से ज्यादा का समय बीत गया है।

किशोरियों का पता न लगने पर एसपी से शिकायत कर उनके परिजनों ने पुलिस पर ही लापरवाही का इल्जाम लगाया है। एसपी ने जांच कर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है, इसके बावजूद परिजन संतुष्ट नहीं हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए शासन ने लापता लोगाें की तलाश के लिए एक और नई पहल की है। अब ऐसे लोगों का संदेश आकाशवाणी पर प्रकाशित होगा। उनका पूरा हुलिया बयां किया जाएगा ताकि उनकी पहचान करने में दिक्कत न हो। संदेश में लापता के परिजनों का नाम, पता व मोबाइल नंबर आदि भी प्रसारित किया जाएगा। शासन की मंशा है कि लापता लोगों के बारे में यदि किसी को पता चले तो तुरंत उसके परिजनों को सूचना दे सके। इस संबंध में सूचना मांगी गई है। एसपी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी थानों से इसकी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।

स्रोत और श्रेय :- http://ift.tt/1bfK2rputtar-pradesh/kaushambi/in-exploration-of-missing-all-india-radio-will-help
द्वारा अग्रेषित :- श्री. जैनेंदर कुमार निगम, पी. बी. न्यूज़डेस्क और प्रसार भारती सोशल मीडिया 
jainender.nigam.pb@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: