विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आकाशवाणी वडोदरा मे पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देने का सकंल्प लिया।


विश्व पर्यावरण दिवस आकाशवाणी वडोदरा मे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक (अभि) एवं केंद्राध्यक्षा सु.श्री मीनाक्षी सिंघवी ने पर्यावरण को हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी। इस वजह से गर्मी का बढ़ना व पानी की भयंकर किल्लत प्रमुख समस्याएं है। आने वाली पीढ़ी को इस समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर पृथ्वी का हरित आवरण बढ़ाना चाहिए।

इसके पश्चात उपनिदेशक(अभि) सु॰श्री॰ मीनाक्षी सिंघवी , सहायक निदेशक(अभि) श्री धनेश नावाणी एवं सहायक निदेशक(कार्य) श्री के॰एम॰ नरेन्द्रन एवं कार्यालय सहकर्मियों ने मिलकर कार्यालय एवं कोलोनी परिसर में पेड़ लगाए और पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देने का सकंल्प लिया।

अंत में केंद्राध्यक्ष महोदया ने सबका आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

द्वारा सहयोग :- श्री. धनेश नावाणी, उपनिदेशक(अभि)
airvadodara@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: