आकाशवाणी नागपुर केंद्र की डॉक्यूमेंट्री - ईरान रेडियो फेस्टिवल में



सारस पर बनी डॉक्यूमेंट्री ईरान रेडियो फेस्टिवल में :आकाशवाणी नागपुर केंद्र द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री 'अब तक 44 को' 15वें ईरान रेडियो फेस्टिवल के तहत आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भारत की ओर से शामिल की गई है । 

डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में देश के सिर्फ दो कार्यक्रमों का चयन अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाता है । इसमें से एक कार्यक्रम नागपुर आकाशवाणी का है । इस कार्यक्रम में गोंदिया जिले और उसके आसपास पाए जाने वाले सारस पक्षी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए क्या किया जा रहा है, इस बारे में जानकारी दी गई है । संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जनसहयोग के माध्यम से पक्षी प्रेमी मुकुंद धुर्वे, स्व. ईश्वर दयाल गौतम एवं संजय आकरे द्वारा 17 वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई । 

कार्यक्रम के लिए आकाशवाणी नागपुर के कार्यक्रम अधिकारी मनोज जैन, केन्द्र के कार्यक्रम प्रमुख डॉ. हरीश पराशर का सहयोग और मार्गदर्शन मिला । संचालन महेश तिवारी एवं नैना धोसे ने किया । 

प्रसार भारती व्लॉग परिवार के सभी सदस्यों की ओर से आकाशवाणी नागपुर परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं..! 

द्वारा अग्रेषित : -श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर, jhavendra. dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: