आकाशवाणी गोरखपुर में नियुक्त सी.सी.डब्ल्यू. के श्री करुणा प्रसाद तिवारी हुए सेवानिवृत्त
आकाशवाणी गोरखपुर में सी.सी.डब्ल्यू. से खलासी पद पर नियुक्त श्री करुणा प्रसाद तिवारी जी अपनी लम्बी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। मूलतः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले श्री तिवारी ने आकाशवाणी के नजीबाबाद केंद्र से अपने नौकरी की शुरुआत की और इसके बाद आकाशवाणी गोरखपुर से ऐसा जुड़े कि दूसरे केंद्र पर पम्प-ऑपरेटर पद की प्रोन्नति-स्थानान्तरण को ठुकराकर भी इसी केंद्र से जुड़े रहे। श्री तिवारी हालाँकि खलासी थे पर जरूरत पड़ने पर आकस्मिक रूप से कई अन्य रूपों में भी आकाशवाणी गोरखपुर को यथासंभव अपनी सेवाएं भी दी। "मल्टी टास्किंग स्टॉफ" शब्द की पूर्ण व्याख्या को सच्चे अर्थों में चरितार्थ करते हुए श्री तिवारी आवश्यकता पड़ने पर वाहन-चालक भी बन जाते, पम्प आपरेटर भी बन जाते और मेनगेट पर गेटकीपर की भूमिका भी निभा देते। कुल मिलाकर संक्षेप में कहा जाय तो श्री तिवारी पिछले 3 दशकों से अधिक समय तक आकाशवाणी गोरखपुर के अनेकों प्रशासनिक दौर में कंट्रोलरूम से लेकर ट्रांसमीटर तक अपने नियमित कार्य के अतिरिक्त यदि किसी ने उनसे किसी भी अन्य प्रशासनिक सहयोग की उम्मीद की तो वो हर जगह हर रूप में सेवा देने को खड़े मिले, पूरे अनुशासन के साथ अधिकारी की उम्मीदों पर खरा उतरे...। ऐसे में, इस विशिष्ट कर्मयोगी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर आकाशवाणी गोरखपुर के स्टॉफ ने कंट्रोल रूम परिसर में एक सेवानिवृत्त-समारोह का आयोजन किया।
सेवानिवृत्ति समारोह में केंद्राध्यक्ष श्री राहुल सिंह, निदेशक (अभि.), श्री राकेश कुमार शुक्ला (सहा. निदेशक), श्री के.के.श्रीवास्तव(AE/DDO), डॉ. अनामिका श्रीवास्तव (कार्यक्रम प्रमुख), श्री आदित्य शुक्ला (समाचार संवाददाता/प्रभारी), श्री एस.ए. खान (लेखाकार), श्री अनिल पाण्डेय (लेखाकार दूरदर्शन), श्री सर्वेश दूबे (वरिष्ठ उदघोषक) और श्री रुद्र प्रताप दूबे आदि ने श्री तिवारी को स्वस्थ, सुखी सेवानिवृत्त जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर इंजीनियरिंग, कार्यक्रम, समाचार और प्रशासनिक अनुभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उदघोषक श्री सर्वेश दूबे जी ने किया।
प्रसार भारती परिवार निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है ।
अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है।
द्वारा योगदान :-श्री.अजीत कुमार राय, तकनीशियन, आकाशवाणी गोरखपुर