आकाशवाणी भोपाल की दीर्धा में ध्रुपद गायक पद्मश्री स्व. रमाकांत गुंदेचा के छायाचित्र का लोकार्पण


आकाशवाणी भोपाल की दीर्घा में आज ध्रुपद गायक पद्मश्री स्व. पंडित रमाकांत गुंदेचा के छायाचित्र का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उनके भ्राता तथा सहगायक पद्मश्री पंडित उमाकांत गुंदेचा , अखिलेश गुंदेचा, प्रसिद्ध तबला वादक किरण देशपांडे, वरिष्ठ संगीतज्ञ पं. सिद्धराम स्वामी कोरवार, आकाशवाणी भोपाल के केंद्राध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम प्रमुख विश्वास केलकर सहित शहर के अनेक सुधी संगीतज्ञ और संस्कृति कर्मी उपस्थित थे। 

बहरहाल, आकाशवाणी की दीर्धा में छायाचित्र का लोकार्पण हेतु प्रसार भारती व्लॉग परिवार की ओर से आकाशवाणी भोपाल परिवार को साधुवाद । 

पद्मश्री स्वर्गीय पंडित रमाकांत गुंदेचा जी को सादर नमन 

स्रोत : आकाशवाणी भोपाल के फेसबुक वॉल से । 

द्वारा अग्रेषित: श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर । 

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :