?????? ???????? ????? ??? ???????? ??????? ????? ?? ??? ?? ???? ????

गांव खोरी स्थित एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आकाशवाणी केन्द्र रोहतक की टीम ने दौरा किया। आकाशवाणी गांव की ओर कार्यक्रम के तहत हरियाणा के 50 वर्षो में अब तक हुआ विकास, ग्रामीण अंचल में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं, खुले में शौचमुक्त हरियाणा, पंचायती राज व महिला विकास कार्यो सहित अन्य विकास कार्यो को लेकर लोगों के समूह से परिचर्चा की। सभी विषयों को लेकर की गई चर्चा की रिर्का¨डग जल्द प्रसारण किया जायेगा। इस मौके पर गुमीना की सरपंच निशा राठौड़ ने महिलाओं की शिक्षा क्षेत्र व ग्रामीण अंचल की महिलाओं को कौशल रोजगार दिलवाने की पैरवी की। पूर्व सरपंच राधेश्याम गोमला ने जहां शिक्षित पंचायत प्रतिनिधियों के आने से पंचायत राज सु²ढ़ करने व खुले में शौचमुक्त जागरूकता अभियान की चर्चा की। आनंद ¨सह राठौड़, डॉ. एचडी यादव, जवाहरलाल दूहन, पूर्व जिला पार्षद कुमारी गीता, विजय ¨सह प्राणपुरा, मास्टर शत्रुघ्न यादव ने भी हरियाणा स्वर्ण जयंती को लेकर चर्चा की। इस मौके पर आकाशवाणी रोहतक के निदेशक राजेन्द्र नागपाल, कार्यक्रम अधिशासी यज्ञदत्त मिश्रा, पंचायत सचिव नरेश भारद्वाज, प्रदीप यादव, पूर्व सरपंच घनश्याम सहित अन्य गणमाण्य लोग मौजूद रहे।
 

Contributed By:Jhavendra Dhruw ,jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :