???????? ???? ??? ???? ???? ?? ???? !



 सूबे की राजधानी में सियासी उलटफेर के रोचक अंकगणित में इस बार जब ज्यादातर लोग उलझे हुए थे उस समय फागुन अपने अलग रंग में अवतरित हो उठा और आकाशवाणी लखनऊ के प्रसारणकर्मियों ने चुनाव प्रसारणों ,सम्बन्धित कार्यक्रमों और विशेष बुलेटिनों की थकान उतारने के लिए होली झूमकर खेली ।कार्यालय,स्टूडियो परिसर से लेकर आकाशवाणी दूरदर्शन कालोनी तक रंग,अबीर,गुलाल चले।इस रंग पर्व हेतु विशेष कार्यक्रमों से श्रोताओं का भी भरपूर मनोरंजन किया गया ।

ब्लाग रिपोर्टर - श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।,darshgrandpa@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: