Former ADG(News) AIR, Dhruvnath Chaturvedi expires




आकाशवाणी के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक और लंबे समय तक भारतीय सूचना सेवा से जुड़े रहे ध्रुवनाथ चतुर्वेदी का निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।

उनके पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका 12 मार्च रात निधन हो गया। उनका आज राजधानी के लोदी रोड स्थित श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया गया।

चतुर्वेदी भारतीय सूचना सेवा से जुडे थे। उन्होंने लंबे समय तक लखनउ पत्र सूचना कार्यालय :पीआईबी: के प्रमुख का प्रभार संभाला। बाद में उन्होंेने दिल्ली पीआईबी में विभिन्न उच्च पदों का प्रभार संभाला। वह आकाशवाणी समाचार के अतिरिक्त महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

चतुर्वेदी सेवानिवृत्ति के बाद नियमित रूप से लेखन करते रहे। उन्होंने दो पुस्तकें भी लिखीं हैं।

Source : http://ift.tt/2mEtru6

Forwarded by : Jhavendra Dhruw , jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :