आकाशवाणी के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक और लंबे समय तक भारतीय सूचना सेवा से जुड़े रहे ध्रुवनाथ चतुर्वेदी का निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
उनके पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका 12 मार्च रात निधन हो गया। उनका आज राजधानी के लोदी रोड स्थित श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया गया।
चतुर्वेदी भारतीय सूचना सेवा से जुडे थे। उन्होंने लंबे समय तक लखनउ पत्र सूचना कार्यालय :पीआईबी: के प्रमुख का प्रभार संभाला। बाद में उन्होंेने दिल्ली पीआईबी में विभिन्न उच्च पदों का प्रभार संभाला। वह आकाशवाणी समाचार के अतिरिक्त महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
चतुर्वेदी सेवानिवृत्ति के बाद नियमित रूप से लेखन करते रहे। उन्होंने दो पुस्तकें भी लिखीं हैं।
Source : http://ift.tt/2mEtru6
Forwarded by : Jhavendra Dhruw , jhavendra.dhruw@gmail.com