???????? ??????? ??????? ?? ??????? ?? ???????? ????????





पन्द्रह जून को नन्दा संक्रान्ति के दिन आकाशवाणी अल्मोड़ा केन्द्र अपनी स्थापना की इकतीसवीं वर्षगांठ मना रहा है| सुबह से ही नगर में बहुत दिनों के बाद चटक खिली हुई धूप थी | धूप में पूरा आकाशवाणी परिसर अपनी छवि के साथ निखार पर रहा , हिमालय की देव भूमि मालरोड परिसर में अपने अधिकारियों ,कर्मचारियों और नगरवासियों के साथ पूरे उत्साह से आकाशवाणी केन्द्र पर गीत-संगीत का पारम्परिक आयोजन किया गया | इस अवसर पर क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही कलाकारों ने भी समारोहपूर्वक इस दिवस को मनाया इस अवसर पर पिथौरागढ़ के लोकसंगीत कलाकार श्री सुरेश प्रसाद और उनकी टीम के कलाकारों ने कुमाउनी लोकसंगीत की मोहक छटा बिखेरी ,इसके साथ ही आकाशवाणी अल्मोड़ा की कलाकार श्रीमती विमला बोरा और साथी कलाकारों ने कुमाउनी गीत प्रस्तुत किये ,इस अवसर पर केन्द्र के पूर्व अधिकारी श्री मनोहर सिंह बृजवाल ,के साथ कार्यक्रम अधिशाषी श्रीमती मधु सनवाल,श्री संजय जोशी ,श्री ओमप्रकाश,श्री राजीव सक्सेना ,अभियान्त्रिकी अनुभाग के श्री जगदीश सिंह खाती अभियान्त्रिकी प्रमुख अल्मोड़ा,एवं श्री ललित मोहन चौबे ,श्री गौरव पन्त श्री एम०सी०पाण्डे,श्री मनोज बोरा ,श्री बृजेश कुमार विश्वकर्मा ,श्री धनञ्जय शाह,श्री संतोष चन्द्र , और प्रशासनिक अनुभाग के श्री नरेन्द्र सिंह , नरेश सिंह चौहान,फतेह सिंह रावत श्रीयुत श्री कृष्ण कुमार पाण्डे ,श्री धारा दत्त ,श्री चन्दन प्रसाद,

श्रीमती माया जीना,श्री सुन्दर राम,श्री बसन्त,श्री हेम चन्द्र तिवारी,श्री उमेश कुमार ,के साथ केन्द्र के अन्य उद्घोषक ,कम्पीयर भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ,समारोह देर शाम तक चलता रहा | इस अवसर पर अल्पाहार वितरण भी किया गया ,केन्द्राध्यक्ष डा करुणा शंकर दुबे ने सभी को सहयोग के लिए बधाई दी |

Contributed By:Dr Karuna Shankar Dubey ,kdubey306@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: