?????? ???? ?? ????????? ?????? ?????? ??? ?????? ??????? ?? ?????




"रेडियो श्रोता दिवस" यानी २० अगस्त  का दिन उन श्रोताओं का जो बड़ी शिद्दत से हमें सुनते, सरहाते और हमारी कमियों को हम तक पहुँचाते हैं | ऐसे में  अगर कोई ऐसा स्थान या मंच मिल जाए जहाँ उद्घोषक/उद्घोषिका और श्रोता आमने-सामने एक दूसरे से रूबरू हो सकें तो उसका कहना ही क्या !!! और ऐसा मुमकिन कर दिखाया ALL INDIA RADIO LISTENERS CLUB, दिल्ली के श्रोताओं ने जिसके सूत्रधार हैं श्री सुरेंद्र खुराना जी और उनकी पूरी टीम जिन्होंने आज "दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी सभागार, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने" में एक सफल समारोह का आयोजन किया जिसमें दिल्ली, मुंबई के उद्घोषक/उद्घोषिका, अधिकारी और दिल्ली के आस-पास के श्रोता मौजूद रहे |

तो सबसे पहले श्री सुरेंद्र खुराना जी और उनकी पूरी टीम को  आयोजन की सफलता के लिए बधाई और हमें उसमें स्थान देने के लिए दिल से आभार साथ ही जो श्रोता इस समारोह में हमसे मिलने दूर-दूर से आये उनके लिए धन्यवाद। 

स्त्रोत :- श्रीमती विभा जी के फेसबुक अकाउंट से 

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :