World's 2nd Rank Snooker player Kamal Chawla On AIR, Bhopal

आकाशवाणी भोपाल द्वारा आज रात्रि 09.30 बजे से प्रसारित की जाने वाली खेल पत्रिका में विश्व के दूसरे नम्बर के स्नूकर प्लेयर श्री कमल चावला से कार्यक्रम निष्पादक श्री शुभम् तिवारी द्वारा ली गई, ''भेंटवार्ता'' का प्रसारण किया जाएगा। 
इसके साथ-साथ विश्व ड्वॉर्फ गेम्स में भारतीय खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन पर एक रिपोर्ट भी प्रसारित की जाएगी। 
खेल पत्रिका के इस अंक के संयोजक कार्यक्रम निष्पादक श्री राजेश भट तथा प्रस्तुतकर्ता प्रसारण निष्पादक श्री सौरभ अवस्थी हैं।
योगदान—राजीव श्रीवास्तव,समन्वयक आकाशवाणी भोपाल
Blog Report-Praveen Nagdive, ARU AIR MUMBAI

Subscribe to receive free email updates: