?????? ??????-????????, ????? (?????)













आकाशवाणी जयपुर केंद्र परिसरमें दिनांक 1 सितंबर 2017 से आयोजित हिन्दी पखवाड़ा समारोह का समापन उत्सव 14 सितंबर 2017 को केंद्राध्यक्ष उप-महानिदेशक(आभियांत्रिकी) श्री आसीस कुमार  डे  के सभापतित्व में सम्पन्न हुआ। पखवाडे के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में सफल कर्मकर्ताओंको पुरस्कारोंसे सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूपमें डा: रजत कुमार षडंगी, निर्णायक के रूपमें श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी के समेत केंद्र के कार्यक्रम मुख्य श्री जुगल किशोर पांडा, कार्यक्रम निष्पादक जगदीश अधिकारी मंचासीन हुए थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था कलाकार श्री उपेंद्र कुमार मिश्रजी के द्वारा प्रस्तुत गजलों की  शाम । केंद्र के वरिष्ठ वायोलिन वादक श्री विजय कुमार सामंतरायजी के नेतृत्व में कलाकारों ने समापन सभा को चार चाँद लगा दिए । 

द्वारा सहयोग :- श्री. जुगल किशोर पांडा, कार्यक्रम मुख्य,airjeypore@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :