???????? ?????? ?? ??????.?? ?????? ?? ????? ?? ??????? ??????




आकाशवाणी परिवार के वरिष्ठ सदस्य और प्रसार भारती परिवार ब्लाग के नियमित लेखक श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,सेवानिवृत्त कार्यक्रम अधिकारी,आकाशवाणी,लखनऊ के द्वितीय पुत्र लेफ्टि.यश आदित्य ने जून 2006 में एन.डी.ए.के मार्फत भारतीय सेना में कमीशन्ड होकर लेह में अपनी पहली नियुक्ति 7 मैकेनाइज़्ड इन्फैन्ट्री (1डोगरा)में पाई थी।पल्टन की वापसी के समय मिलिट्री स्पेशल ट्रेन की सुरक्षा में लुधियाना में 5सितम्बर 2007 को उनकी आन ड्यूटी शहादत हो गई थी।मात्र 22साल की उम्र में शहादत देने वाले लेफ्टिनेन्ट यश आदित्य के नाम पर उनके आवासीय कालोनी विज्ञानपुरी,महानगर,लखनऊ की एक सड़क का विधिवत औपचारिक लोकार्पण लखनऊ नगर निगम ने पिछले दिनों नाम पट्टिका लगाकर कर दिया है।ज्ञातव्य है कि नगर निगम लखनऊ के सदन ने वर्ष 2012में ही इस विषयक प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी थी किन्तु इसके कार्यान्वित होने में पांच साल लगा दिये गये।

ब्लाग रिपोर्ट:प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।
ईमेल: darshgrandpa@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: