???????? ?????? ??? ?????? ???? ??????



आकाशवाणी इन्दौर में आज दिनांक 14 सितम्बर-2017, हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। दिनांक 01 से 14 सितम्बर 2017 तक आयोजित हिन्दी पखवाड़े में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे हिन्दी टिप्पण-आलेखन, निबंध, शब्दावली तथा तत्कालिक वाक् प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें 35 अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें से 25 विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कारों का वितरण किया गया। आकाशवाणी के सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे दूरदर्शन केन्द्र इन्दौर के उप निदेशक (अभियांत्रिकी) श्री वीरेन्द्र पंडित तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता की आकाशवाणी इन्दौर के उप महानिदेषक (अभियांत्रिकी) एवं कार्यक्रम प्रमुख श्री पी.सेतुमाधवन। कार्यक्रम का संचालन किया कार्यक्रम अधिकारी और हिन्दी एकांश के प्रभारी श्री मिलिन्द सुभेदार ने । कार्यक्रम के आरंभ में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तदुपरान्त केन्द्र के पूर्व सहायक निदेशक श्री शशिकांत व्यास ने मीराबाई का भजन प्रस्तुत किया। 

योगदान :Brahm Prakash Chaturvedi ,bpchaturvedi@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: