???????? ???????? ?? ????? ??????, ??? ?? ?? ?? ?????



आकाशवाणी जमशेदपुर के सहायक निदेशक सह कार्यक्रम प्रमुख श्री अंजन कुमार दास जी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्हें कार्यक्रम, इंजीनियरिंग एवं लिपिक वर्ग द्वारा विदाई दी गई।

उन्होंने 29 वर्ष तक प्रसारण के क्षेत्र में काम किया। 24 जून 1988 को कार्यक्रम अधिशासी के रूप में आकाशवाणी मुम्बई में पदभार ग्रहण किया, जिसके बाद कर्शियांग, रांची, जमशेदपुर तथा चाईबासा में कार्य किया।

संगीत में उनकी विशेष रुचि रही, जो उन्हें विरासत में मिली थी। मुम्बई में पदस्थापना के दौरान देश के चोटी के कलाकारों के साथ मधुर संबंध बना, जिनमें आशा भोंसले, उस्ताद जाकिर हुसैन, उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान, भूपेंद्र सिंह, सुरेश वाडेकर, प्रख्यात बांसुरी वादक हरि प्रसाद चौरसिया, पंडित शिव शर्मा, परवीन सुल्ताना, चंदन दास आदि शामिल हैं।

संलग्न फोटो में श्री ए.के. दास जी, सेवानिवृत्ति के पूर्व अपने ऑफिस में

सेवानिवृत्ति के अवसर पर हमारी ओर से श्री ऐ.के. दास जी को हार्दिक शुभकामनाएं...!

साभार : दैनिक भास्कर, फोटो साभार : राकेश रमण

Facebook source : Jhavendra Kumar Dhruw

Subscribe to receive free email updates: