Hindi Pakhwada Celebration at AIR, Mathura












मथुरा आकाशवाणी में दिनॉक 14-9-2017 से 28-9-2017 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है | इस दौरान दिनॉक 14-9-2017 को हिंदी दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि थे मथुरा के वरिष्ठ शिक्षाविद, पत्रकार तथा सेवा- निवृत प्राध्यापक डॉ. अशोक बंसल |

इस अवसर डॉ. अशोक बंसल के प्रभावशाली एवं रोचक उद्‌बोधन ने समस्त श्रोताओं को राज भाषा हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने के लिये प्रेरित किया | तदोपरांत आकाशवाणी परिवार के सभी अधिकारियों / कर्मचारियों ने, केंद्र अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा (उप निदेशक, ई.) तथा सहायक निदेशक (कार्यक्रम- प्रमुख) डॉ. अरविंद त्रिपाठी के साथ हिंदी के उत्थान पर मुख्य अतिथि के साथ विचार विमर्ष किया | 

निवेदक : ओ. पी. सिंह राजभाषा अधिकारी, आकाशवाणी: मथुरा

Source : Rakesh Sharma

Subscribe to receive free email updates: